Vijay Diwas: Pak से निपटने के लिए Coast Guard को मिले अत्याधुनिक Interceptor Boat | वनइंडिया हिंदी

2020-12-16 274

An indigenously built interceptor boat was handed over to the Indian Coast Guard (ICG) at an event at Hazira in Surat district on Tuesday. The vessel will operate from Gujarat under the control of the Commander Coast Guard Region (North-West) of the ICG, a Defence release said.

सूरत जिले के हजीरा में एक कार्यक्रम में स्वदेश निर्मित इंटरसेप्टर बोट को भारतीय तटरक्षक बल के बेड़े में शामिल किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार इस सी-454 नामक इस नौका को लार्सन एंड टर्बों ने अपने हजीरा संयंत्र में तैयार किया है। अब इस नौका का परिचालन आईसीजी के कमांडर तटरक्षक क्षेत्र के नियंत्रण में होगा। मंगलवार को आईसीजी कमांडर महानिरीक्षक राकेश पाल और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में सूरत के पुलिस आयुक्त अजय तोमर ने इसे आईसीजी के बेड़े में शामिल किया है।

#IndianCoastGuard #InterceptorBoat #OneindiaHindi

Videos similaires